सांप एक ऐसा जीव है जिस से इंसानों के साथ साथ जानवर भी डरते हैं। आपने आज तक साँपों द्वारा कई जीवों को निगलने के वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी एक सांप को दूसरे को निगलते हुए देखा है? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। ये नजारा इतना डरावना है कि जिसने भी देखा, वो दंग रह गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दूसरे सांप को निगल रहा है। उसका आधा हिस्सा बाहर की ओर लटका हुआ था। एक्सपर्ट कहते हैं कि सांपों में भी अपनी ही प्रजाति को खाने की प्रवृत्ति कई बार देखने को मिलती है। खासकर तब जब किसी बड़े सांप को खाने की कमी होती है या वो अपने इलाके पर कब्जा बनाए रखना चाहता हो, तो वो छोटे साँपों को अपना शिकार बना लेते हैं। प्रकृति के ये रहस्य और जंगल के खौफनाक दृश्य अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं।
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) October 2, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है। एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 56 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
You may also like
बिग बॉस 19: सलमान खान ने लगाई कुनिका सदानंद और अशनूर कौर की क्लास, मजेदार होगा वीकेंड का वार
जुबीन गर्ग की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एसआईटी जांच में आया नया मोड़
WiFi राउटर को इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो दबाकर दौड़ेगा इंटरनेट, मिलेगी जबरदस्त स्पीड
Travel Tips: संडे के दिन आउटिंग के लिए जा सकते हैं आप भी Trishla Farmhouse
दूल्हा-दुल्हन को शादी वाले दिन पता चला` वे भाई बहन है, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोच था